यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ये गाड़ियां एक महीने तक रहेंगी रद्द..ये है कारण | Travelers please note: These trains will be canceled for one month

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ये गाड़ियां एक महीने तक रहेंगी रद्द..ये है कारण

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ये गाड़ियां एक महीने तक रहेंगी रद्द..ये है कारण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: July 26, 2019 10:31 am IST

अंबिकापुर/ जबलपुर। अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन एक महीने तक रद्द रहेगी। जानकारी के अनुसार 27 जुलाई से 26 अगस्त तक अस्थाई तौर पर अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस का संचालन बंद रहेगा। रेलवे बोर्ड ने Jabalpur Railway Station के यार्ड रि-मॉडलिंग के काम को मंजूरी दी है, जिसके अनुसार 29 जुलाई से 27 अगस्त तक प्लेटफॉर्म नं. 1 और 6 पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा।

read more : तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त, लगाए गए हैं ये आरोप.. देखिए

यह बात डीआरएम डॉ. मनोज सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में कही। डीआरएम ने कहा कि इस एक महीने की अवधि में 26 गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ गाड़ियों को मदन महल और अधारताल रेलवे स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में इंजीनियरिंग, एसएंडटी और ऑपरेशन विभाग द्वारा नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरु कर दिया जाएगा।

read more : व्यापारी से लूट करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो कट्टे सहित 60 हजार रूपए भी बरामद

उन्होंने बताया कि मुंबई की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म नं. 1 और 2 उपलब्ध रहेंगे, यानि प्लेटफॉर्म नं.1 पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य जारी रहेगा। इससे प्लेटफॉर्म नं. 2 पर गाड़ी लेते समय कटनी की ओर जाने वाली गाड़ियों का संचालन बाधित नहीं होगा। वहीं इटारसी की ओर प्लेटफॉर्म नं. 3,4 और 5 का प्रस्थान और इटारसी की ओर से आने वाली गाडिय़ों को प्लेटफॉर्म नं. 6 पर आगमन एक साथ संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि गाड़ियों के संचालन के लिए अतिरिक्त छोटा प्लेटफॉर्म 1-ए उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां से 10 कोच वाली गाड़ियों को जबलपुर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे-इटारसी के लिए आगमन और प्रस्थान की सुविधा रहेेगी।

read more : सरोज पांडेय की राज्यसभा सदस्यता के खिलाफ याचिका हाईकोर्ट में मंजूर, 4 सितंबर को होगी सुनवाई

ये गाड़ियां रहेंगी रदद
इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, सतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस, पटना बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा पटना टर्मिनस, धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, इटारसी कटनी एक्सप्रेस, कटनी इटारसी एक्सप्रेस, मंडुआडीह जबलपुर एक्सप्रेस, जबलपुर मंडुआडीह एक्सप्रेस, पटना पूर्णा एक्सप्रेस, पूर्णा पटना एक्सप्रेस, कोटा जबलपुर एक्सप्रेस, जबलपुर कोटा एक्सप्रेस, जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी, हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी, जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी, अंबिकापुर जबलपुर इंटरसिटी, भुसावल कटनी पैसेंजर,कटनी भुसावल पैसेंजर, इटारसी इलाहाबाद पैसेंजर,इलाहाबाद इटारसी पैसेंजर, नैनपुर पैसेंजर, नैनपुर मदनमहल पैसेंजर, सिकंदराबाद रक्सौल स्पेशल और रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल को रदद कर दिया गया है।

read more : धोनी की खुलकर आलोचना करने वाले युवराज सिंह के पिता ने लिया युटर्न, खुद को बताया धोनी का प्रशंसक

मदन महल से चलने वाली गाड़ियां
रीवा जबलपुर इंटरसिटी, सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर रीवा इंटरसिटी और जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी को जबलपुर स्टेशन के स्थान पर मदनमहल रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।

अधारताल से चलने वाली गाडिय़ां
रीवा जबलपुर इंटरसिटी, सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर रीवा इंटरसिटी और जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी को अधारताल रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।

ये गाड़ियां चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। अंत्योदय एक्सप्रेस को खंडवा इंटारसी, जयनगर एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस को कटनी बीना इटारसी, दरभंगा अहमदाबाद जनसाधारण को कटनी बीना इटासी, अहमदाबाद दरभंगा जनसाधारण खंडवा इटारसी बीना, उदना जयनगर अंत्योदय बीना कटनी और जयनगर उदना अंत्योदय एक्सप्रेस कटनी, बीना इटारसी होकर चलेगी।

 
Flowers