परिवहन विभाग में हुए तबादले, प्रतिनियुक्ति पर आए DSP और इंस्पेक्टर की मूल विभाग में वापसी | Transport Department transferred, DSP on deputation and Inspector returned to original Department

परिवहन विभाग में हुए तबादले, प्रतिनियुक्ति पर आए DSP और इंस्पेक्टर की मूल विभाग में वापसी

परिवहन विभाग में हुए तबादले, प्रतिनियुक्ति पर आए DSP और इंस्पेक्टर की मूल विभाग में वापसी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: May 11, 2020 3:25 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में तबादले किए गए हैं, प्रतिनियुक्ति पर आए एक DSP और एक इंस्पेक्टर को मूल विभाग में भेजा गया है। परिवहन संयुक्त सचिव मनोज कुमार धुर्वे ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नमक का पर्याप्त भंडारण, सामान्य नमक भी लोगों को मिल रहा सहज रूप से, 56 लाख राशनकार्…

जारी आदेश के मुताबिक सहायक परिवहन आयुक्त पद पर प्रतिनियुक्ति पर आए DSP सपन चौधरी और इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हे उनके मूल विभाग गृह विभाग में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य…