सासन पावर प्लांट में हादसा, कन्वेयर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, भड़के लोग | Tragedy in Sasan power plant mine, traumatic death of a young man trapped in a conveyor

सासन पावर प्लांट में हादसा, कन्वेयर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, भड़के लोग

सासन पावर प्लांट में हादसा, कन्वेयर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, भड़के लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: March 30, 2020 4:58 am IST

सिंगरौली। सासन पावर प्लांट की खदान में आज दर्दनाक हादसा हो गया। कन्वेयर में फंसने से काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। इधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों को गुससा फूट पड़ा। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंचे हैं।

Read More News: इतना मौका मिल जाए कि बस 30 लाख रु कमा सकूं, एमएस धोनी पर बड़ा खुलासा

युवक के मौत के बाद भड़के परिजनों ने प्लांट के बाहर हंगामा कर चक्काजाम कर दिया। वहीं भड़के लोगों को समझाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचे हुए हैं। प्लांट में किसी तरह के नुकसान को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More News:चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विश्व समुदाय से की अपील, वैश्वि

बताया जा रहा है कि परिजनों को पुलिस और सासन पावर प्लांट के अधिकारी समझाइश दे रहे हैं। वहीं अभी तक मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है। पुलिस जल्द ही मामले में मीडिया को बयान देगी।

Read More News: अतिथि देवो भव किया तो लगेगा भारी जुर्माना, गांव में हर काम के लिए तय है सम