86 नग हीरों के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, धमतरी जिले के नगरी इलाके में खपाने की थी योजना | Trafficker arrested with 86 diamonds, planned to spend in Nagri area of Dhamtari district

86 नग हीरों के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, धमतरी जिले के नगरी इलाके में खपाने की थी योजना

86 नग हीरों के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, धमतरी जिले के नगरी इलाके में खपाने की थी योजना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: February 20, 2021 12:38 pm IST

गरियाबंद: जिले में हीरोंं की तस्करी का मामला कोई नया नहीं है, यहां आए दिन पुलिस हीरा तस्करों को गिरफ्तार करती थी। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया है, जहां पुलिस ने 86 नग हीरोंं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए हीरोंं की कीमत 11 लाख रुपए से अधिक है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Read More: पूर्व सीएम मुलायम सिंह की बहू ने राम मंदिर के लिए दिया 11 लाख रुपए दान, परिवार के लिए कह डाली ये बड़ी बात

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक ​हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 86 नए हीरा भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी धमतरी के नगरी में हीरोंं को खपाने के ​फिराक में था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को देवभोग के झरिया बहरा में धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास एक बाइक भी जब्त की है।

Read More: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का मध्यप्रदेश बंद, पूर्व मंत्री को पुलिस ने हिरासत में लिया, कैसा रहा असर.. जानिए

 

 
Flowers