कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ में गुजराती समाज द्वारा इन दिनों गरबा का आयोजन किया जा रहा है । नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिनों तक यह आयोजन किया जाता है । सुरभि पार्क के पास गुजराती समाज के बने सामाजिक भवन में यह आयोजन होता है । गुजरात की तर्ज पर समाज के लोग गरबा का आयोजन करते हैं ।
ये भी पढ़ें — मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीजों की रोशनी जाने के मामले में जांच के आदेश, सरकार उठाएगी सारा खर्च
बता दें कि सीमित संख्या में होने के बाद भी पिछले पच्चीस साल से गुजराती समाज के लोग इस आयोजन को लगातार करते आ रहे हैं । रात नौ बजे माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बाद देर रात एक बजे तक आयोजन होता है । आरती के बाद गरबे का समापन किया जाता है। गुजराती समाज के पारंपरिक गरबे को देखने मनेन्द्रगढ़ के अलावा जिले भर से लोग आते हैं ।
ये भी पढ़ें — नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी, गिरफ्त में 2 साल बाद आया आरोपी
कोरिया जिले में नौ दिनों तक किया जाने वाला गरबे का यह अकेला आयोजन है जिसमे गुजराती समाज के लोग सपरिवार शामिल होते हैं और मिलकर इसे मनाते हैं।
ये भी पढ़ें — झाबुआ उपचुनाव : अनुभव और जोश का सीधा टक्कर, कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के सामने युवा मोर्चा ने झोंकी ताकत
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/nqPL9PNvGls” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>