रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा । दूसरे चरण में भिलाई में मतदान केंद्र बनाया गया है..जहां दुर्ग, भिलाई और बेमेतरा के व्यापारी अपना मतदान करेंगे । कुल पांच चरण में मतदान होने हैं..पहले चरण में धमतरी और मनेंद्रगढ़ में मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
मनेंद्रगढ़ में कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के मतदाताओं ने वोट किया..यहां पर 84 प्रतिशत मतदान हुआ…इसी तरह धमतरी में बनाए गए मतदान केंद्र में धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, बीजापुर, कांकेर और गरियाबंद जिले के मतदाताओं ने मतदान किया..जहां पर भी लगभग 86 प्रतिशत मतदान हुआ ।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल की पहल पर पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 13 ट्रा…
पहले चरण में बंपर वोटिंग से प्रत्याशी भी काफी उत्साहित है..दोनों पैनल के प्रत्याशियों का मानना है की व्यापारियों ने उनके पैनल के समर्थन में वोट दिया है..दूसरे चरण में भी वोटिंग का प्रतिशत 80 से ज्यादा जाएगा..ऐसा उनका मानना है ।
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते केस के बीच आज रात करीब 8 बजे प्रधान…