भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई हैं…लेकिन शहर में अब तक कपड़ा, बर्तन और सराफा बाजार समेत अन्य कई दुकानों को अब तक खोलने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी नहीं किए हैं। इस मामले पर शहर के सबसे बड़े व्यवसायिक केंद्र बैरागढ़ के व्यापारी पूर्व प्रोटेम स्पीकर और क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे।
ये भी पढ़ें: विभाग ने मशहूर शायर को थमाया 36 लाख 86 हजार का बिजली बिल, मंजर भोपाली ने कहा नहीं सुधारा तो छोड़ …
व्यापारियों ने बताया कि बीते साल से ही लॉकडाउन के कारण अब तक व्यापारियों को बेहद नुकसान हुआ है..वहीं सिर्फ बैरागढ़ के ही करीब 5 हजार से ज्यादा व्यापारियों पर अब आर्थिक संकट आ चुका है..रामेश्वर शर्मा से उन्होंने जल्द अन्य दुकानों की तरह ही अनलॉक में कपड़ा..बर्तन..और सराफा दुकानों को खोलने की मांग की..करीब 1 घंटे तक व्यापारियों से चर्चा के बाद रामेश्वर शर्मा ने व्यापारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण शहर में अब कम होता जा रहा है..ऐसे में दुकानों को बंद करने के समर्थन में नहीं हूं।
ये भी पढ़ें: 7 दिनों से जारी जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, चिकित्सा शिक्षा मंत्…
उन्होंने मामले पर जल्द मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने की बात भी कही..जल्द ही अन्य दुकानों को भी खोला जा सकेगा…बता दें कि बैरागढ़ स्थित कपड़ा बाजार प्रदेश के बड़े व्यवसायिक केंद्रों में से एक है।
ये भी पढ़ें: अनलॉक: सोमवार से बड़ी राहत, हफ्ते में 5 दिन खुलेंगी किराना-ग्रॉसरी क…
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
6 hours agoPM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
7 hours ago