रायपुर। जंगल सफारी स्थित जू का सीएम बघेल ने उद्घाटन किया है। 50 हेक्टेयर में फैले जू में 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे। जू को जंगल सफाई के हिस्से में ही डेवलप किया गया है।
पढ़ें- एमजीएम आई अस्पताल की मान्यता रद्द, शासन से मिलने वाले अनुदान भी बंद.. जानिए माजरा
यहां बाड़े बनाए जा रहे हैं। बाड़े इस तरह से बनाए गए हैं कि बीच कांच लगाया गया है, जिससे पर्यटकों को वन्य प्राणी शेर, बाघ, ह्वाइट टाइगर, मगरमच्छ और दरियाई घोड़ा करीब से देखने को मिलेगा।
पढ़ें- फरार बिल्डर हरदीप खनूजा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दंडात्मक कार्रवाई…
यहां व्हाइट टाइगर, एशियर शेर, विदेश जानवर जू की शोभा बढ़ाएंगे। जू में नंदनवन के कुछ जानवरों को भी शिफ्ट किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बघेल के साथ वन मंत्री अकबर समेत कई विधायक और अधिकारी मौजूद थे।
पढ़ें- इसरो वैज्ञानिक की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा, गे-सेक्स पार्टनर न.
सिरफिरे ने प्रधान आरक्षक को पीटा
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/h9RbFcYdjpA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>