राम वन गमन पथ पर कल से शुरू होगी पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली, जिला कलेक्टर ने नागरिकों को दिया न्योता | Tourist Rath Yatra and Vishal Bike Rally to begin on Ram Van Gaman Path from tomorrow

राम वन गमन पथ पर कल से शुरू होगी पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली, जिला कलेक्टर ने नागरिकों को दिया न्योता

राम वन गमन पथ पर कल से शुरू होगी पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली, जिला कलेक्टर ने नागरिकों को दिया न्योता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: December 13, 2020 5:46 pm IST

कोरिया: राज्य शासन की मंशानुरूप राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली का आयोजन 14 दिसंबर को किया जा रहा है। दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को जिले के विकासखण्ड भरतपुर के हरचौका से सुबह 8 बजे सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली का शुभारंभ होगा। कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन किया जायेगा। जहां संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक अंंबिका सिंहदेव की मौजूदगी में कोरिया जिले से नेतृत्व सूरजपुर जिले को सौंपा जायेगा। कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में इस आयोजन को सफल बनाने हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Read More: सात समंदर पार पहुंची भूपेश सरकार के दो साल की सफलता की कहानी, अमेरिका में भी जमा छत्तीसगढ़ की वर्चुअल मैराथन का रंग

हरचौका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक होगी बाइक रैली
पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन राम वन गमन परिपथ पर हरचौका-घाघरा-छत्तौड़ा-गांगीरानी-सोनहत-देवगढ़ के नानभान से कोरिया जिले की सीमा टेमरी के करौंदामुड़ा नाला तक होगा। तत्पश्चात टेमरी से कोरिया जिले के बाइकिंग समूह द्वारा सूरजपुर जिले के बाइकिंग समूह को नेतृत्व हस्तांतरण किया जायेगा। पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली को भक्तिमय बनाने यात्रा के चिन्हांकित प्रत्येक विश्राम स्थल पर रामायण पाठ, लोकगीत की प्रस्तुति जारी रहेगी। प्रत्येक विश्राम स्थल से नया बाइकिंग समूह रैली में शामिल होगा और विश्राम स्थल में रैली पहुंचने के समय से 30 मिनट पूर्व से कार्यक्रम संचालित होगा। कलेक्टर राठौर ने इस कार्यक्रम में शामिल होने जिले के सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है।

Read More: प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की सीमा से हटाने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 16 दिसंबर को होगी सुनवाई