छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में टोटल लॉकडाउन के आदेश, अब तक 18 जिलों को बंद करने का फैसला, कौन जिला कब तक है 'लॉक'..देखिए | Total lockdown order in two more districts of Chhattisgarh, decided to close 18 districts so far

छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में टोटल लॉकडाउन के आदेश, अब तक 18 जिलों को बंद करने का फैसला, कौन जिला कब तक है ‘लॉक’..देखिए

छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में टोटल लॉकडाउन के आदेश, अब तक 18 जिलों को बंद करने का फैसला, कौन जिला कब तक है 'लॉक'..देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : April 11, 2021/10:27 am IST

जांजगीर/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में भी टोटल लॉकडाउन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जांजगीर जिले में 13 से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं, यहां 23 अप्रैल रात 12 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने इसकी गाईडलाइन जारी की है। वहीं गरियाबंद जिले में भी 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: अब तक मध्य प्रदेश के 18 जिलों में लॉकडाउन, पन्ना-मंडला-देवास जिले में भी रहेगा टोटल बंद

धमतरी जिले में रात 12 बजे से टोटल लॉकडाउन शुरू हो चुका है…जो कि 26 अप्रैल तक चलेगा… वहीं, जशपुर में सुबह 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो चुका है…और 18 अप्रैल तक चलेगा..  जबकि बलौदाबाजार और कोरिया जिले में आज शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन शुरू होगा…जो कि 19 अप्रैल तक रहेगा।

read more: विधायक शकुंतला साहू के कोरोना टीका लगवाने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्र…

आने वाले लॉकडाउन की बात करें…. तो कोरबा जिले में 12 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है…  महासमुंद और रायगढ़ जिले में 14 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा… सरगुजा और सूरजपुर में 10 दिनों का सख्त लॉकडाउन होने जा रहा है, यहां 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन होगा, सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा और सूरजपुर कलेक्टर रणदीप शर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं….

read more: रायपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 6 नए कंटेनमेंट जोन और बनाए गए

जहां पहले से लॉकडाउन जारी है…उनमें दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अब तक का सबसे सख्त लॉकडाउन जारी है… रायपुर जिले में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन…. राजनांदगांव जिले में 10 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन…. बालोद जिले में 10 से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है… बेमेतरा जिले में 10 से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन है… वहीं दूसरी ओर कवर्धा में 15 दिनों का आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है.. यहां सुबह 8 से 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी… शहर में एंट्री के लिए कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। 

read more: रायपुर में लॉकडाउन का दूसरा दिन, प्रमुख चौराहों में की गई बैरिकेडिं…

कौन जिला कब तक है ‘लॉक’..देखिए

1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 14 अप्रैल

2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल

3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल

7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल

8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल

9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल

10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल

11. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

12. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

13.जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

14.गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

15. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल

16. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल

17. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल

18. कवर्धा- 15 दिन का आंशिक लॉक डाउन