रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए रायगढ़ जिला प्रशासन ने एक फिर जिले के कुछ हिस्सों में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने भीम सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
कलेक्टर ने भीम सिंह की ओर जारी आदेश के अनुसार रायगढ़, धर्मजयगढ़ और सरिया में 17 से 23 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 14030 हो गई है। इनमें से 9658 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 4255 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 117 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
Read More: सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे सैलून और ब्यूटी पार्लर, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश