रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं महामारी के विस्तार को रोकने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में मई माह के हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लाॅकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। आज शनिवार 23 मई और रविवार 24 मई को टोटल लॉकडाउन है।
पढ़ें- अचानकमार टाइगर रिजर्व में मस्ती के मूड में नजर आया बघीरा, दो और तस्.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। टोटल लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थाए और ऑफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे।
पढ़ें- नाबालिग से रेप मामला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, पूर्व सीएम के ओएसडी की है करीबी
इस लॉकडाउन में सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखा जाएगा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार का यह कदम काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
पढ़ें- ऑरेंज जोन में शामिल हुआ राजधानी रायपुर, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्
इस निर्णय के परिपालन में राज्य शासन ने मई माह के चतुर्थ शनिवार 23 मई यानी आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।