रायपुर। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा समेत कई शहरों में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। जगदलपुर में जिला प्रशासन ने आंशिक लॉकडाउन लगाया है।
ये भी पढ़ें- राजधानी के इन इलाकों से हटाया गया लॉकडाउन, अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, आदेश जारी
दुर्ग जिले में आज से 29 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। 7 बजे से सुबह 12 बजे तक सब्जी, फल, चिकन, मटन की दुकान खुलेंगी। किराना दुकान और हाइवे के ढाबे भी लॉकडाउन में बंद रहेंगे। मेडिकल स्टोर शाम 5 बजे के बाद बंद किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- रायपुर में 10 साल की मासूम से रेप, घिनौनी हरकत करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
वहीं बिलासपुर में भी आज से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा । बिलासपुर नगर निगम और बिल्हा व बोदरी नगर पंचायत में लॉकडाउन रहेगा । आवश्यक सेवाओं को तय समय में रियायत दी गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब दुकानें बंद किए जाने के आदेश दिए गए हैं। जिले की सीमाएं सील रहेंगी।