रायपुर। राजधानी में आज रात 9 बजे से टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है, लॉकडाउन में केवल दूध के लिए निर्धारित समय में अनुमति होगी, सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 से 6:30 बजे तक दूध मिलेगा। दूध पार्लर और वितरण केंद्र फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ बिक्री कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: आज से नक्सली सप्ताह शुरू, नक्सलियों ने पूर्व सहायक आरक्षक और एक ग्रामीण की हत्या की, बांधाटोला मु…
वहीं दूसरे जिलों से आने वालों को आई कार्ड दिखाना होगा,परीक्षा में शामिल होने और एडमिशन के लिए छात्र छात्राओं को आईकार्ड दिखाने पर आने जाने की अनुमति मिलेगी, मीडिया कर्मियों को आईकार्ड दिखाने पर आने जाने की अनुमति मिलेगी, अस्पताल-पैथोलॉजी लैब जाने की अनुमति होगी, केवल जरुरी सेवाओं के लिए पेट्रोल मिलेगा।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने किया जगदलपुर से हवाई सेवा का शुभारंभ, बोले- ‘बस्…
वहीं राजधानी के भनपुरी में लॉकडाउन के पहले खाद्य विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आलू एजेंसी को सील कर दिया है, ये एजेंसियां मनमाने दाम पर आलू बेच रही थी,शीतल एजेंसी और प्रदीप एजेंसी पर कार्रवाई की गई है, 1400 की बोरी को 2000 में बेचा जा रहा था। मनमाने रेट पर आलू की ब्रिकी पर लोगों ने इसकी शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें: आज रात से सरगुजा के इन नगरीय निकायों में 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन, क…
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
11 hours agoBJP Meeting On Delhi Election 2025 : कब आएगी बीजेपी…
12 hours agoAAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
12 hours ago