उत्तराखंड: महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है। हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन लगाते हुए स्कूल-कॉलेज सहित अन्य सेवाओं को बंद कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि देहरादून जिला मजिस्ट्रेट ने कई क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के अनुसार मसूरी के गैलवे कॉटेज और सेंट जॉर्ज स्कूल, बार्लो गंज क्षेत्रों टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज, दुकानें, बाजार और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं, जिला कोर्ट ने आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए जिला प्रशासन को सेवाएं देने का निर्देश दिया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में फिर लौट रही कोरोना की लहर? आज 543 नए मरीजों की पुष्टि, 6 की मौत.
कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें। साथ ही यह भी कहा है कि लॉकडाउन के दोरान परिवार के केवल एक सदस्य को घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी और वो ही जरूरी सामान खरीद सकेगा।
Read More: छत्तीसगढ़ में फिर लौट रही कोरोना की लहर? आज 543 नए मरीजों की पुष्टि, 6 की मौत
#COVID19: In the order, Dehradun district magistrate says people will need to stay indoors during the lockdown and that only one person from a family will be allowed to step out for purchasing essential items from govt mobile shop in the locality.
— ANI (@ANI) March 13, 2021
पशु अधिकार संगठन ने केरल की मस्जिद को मशीन से…
16 mins ago