27 अप्रैल तक बंद रहेंगी किराना, सब्जी सहित सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया टोटल लॉक डाउन का आदेश | Total Lock Down in Jabalpur till April 27, 2020

27 अप्रैल तक बंद रहेंगी किराना, सब्जी सहित सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया टोटल लॉक डाउन का आदेश

27 अप्रैल तक बंद रहेंगी किराना, सब्जी सहित सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया टोटल लॉक डाउन का आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: April 24, 2020 2:17 pm IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज रात से 27 अप्रैल तक जिले में टोटल लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है। इस दौरान जिले में किराना और सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीें, जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। बताया जा रहा है​कि इस दौरान ठेले में सब्जी बेचने वालों और दूध व्यापारियों को छूट दी गई है। सुबह 6 से 8 और शाम 6 से 8 बजे तक दूध की बिक्री की जा सकेगी। जबकि ठेला संचालक सब्जी विक्रेता ही सब्जी का वितरण कर सकेंगे। यह आदेश कलेक्टर भरत यादव ने जारी किया है।

Read More: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बोले- संकट काल में लोगों को राहत पहुंचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता, स्वास्थ्य विभाग को दिए 60 करोड़ रुपए

गौरतलब है कि न्यायधानी जबलपुर में फिर से नए मरीज मिले हैं, जबलपुर में 9 नए कोरोना पॉ​जिटिव मरीज मिले हैं। इसके पहले भी आज यहां 3 नए ​मरीज मिले थे, इस प्रकार से देखा जाए तो जबलपुर में आज 12 मरीज नए मिले हैं, इनके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 43 हो गई है।

Read More: देश में छत्तीसगढ़ पावर कंपनी को तीसरा स्थान, इस उपलब्धि के लिए कंपनी के एमडी ने दिया सीएम भूपेश बघेल को श्रेय

वहीं आज मिले 12 मरीजों में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल है, कलेक्टर भरत यादव ने इस खबर की पुष्टि की है, साथ ही कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जल्द ही जबलपुर में कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में 1846 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या