किशोरी को बहलाकर बर्थडे सेलिब्रेट करने ले गए, फिर करने लगे एस्कॉर्ट सर्विस के लिए सप्लाई, पिता की जिद ने करवाया बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ | Took the teenager to celebrate his birthday, then started supplying for escort service Father's insistence got big sex racket busted

किशोरी को बहलाकर बर्थडे सेलिब्रेट करने ले गए, फिर करने लगे एस्कॉर्ट सर्विस के लिए सप्लाई, पिता की जिद ने करवाया बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

किशोरी को बहलाकर बर्थडे सेलिब्रेट करने ले गए, फिर करने लगे एस्कॉर्ट सर्विस के लिए सप्लाई, पिता की जिद ने करवाया बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: March 19, 2021 10:05 am IST

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल के कापसहेड़ा से अगवा एक नाबालिग लड़की के अपहरण केस की छानबीन करते हुए इस बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। आरोपी लड़कियों को अगवा करके उनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाते थे। किशोरियों को फाइव स्टार होटल से लेकर एस्कॉर्ट सर्विस तक के लिए भेजा जाता था।

पढ़ें- असम के चुनावी मैदान में राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां.. आज से दो दिन कई सभाएं

ऑनलाइन सेक्स रैकेट के संचालन के लिए गैंग 150 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप पर सक्रिय था। आरोपी व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को लुभाते थे, इसके बाद ग्राहकों से बड़ी रकम लेकर लड़कियां उपलब्ध कराईं जाती थी। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने गैंग की दो महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मजनू का टीला निवासी 35 वर्षीय संजय राजपूत, यूपी के मुरादाबाद निवासी 21 वर्षीय अंशू शर्मा, मुजफ्फरनगर निवासी 24 वर्षीय सपना गोयल और मजनू का टीला निवासी 28 वर्षीय कनिका रॉय के तौर पर हुई है।
पढ़ें- महामारी पर सियासी लड़ाई! कोरोना के खिलाफ जंग में सा..

कापसहेड़ा के रहने वाली एक नबालिग किशोरी के पिता ने 22 जनवरी को अपनी 12 साल की बेटी के अगवा किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित पिता लगातार अपनी बेटी को वापस लाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा था। इसके बाद राजौरी गार्डन थाने के स्टाफ ने एक टीम का गठन किया था। इस टीम ने अपनी जांच बढ़ाते हुए परिवार के परिचितों, जानकारों, रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर छानबीन की। सीसीटीवी कैमरों, स्थानीय स्तर पर जांच के साथ सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई , जिससे इस मामले का खुलासा हुआ।

पढ़ें- भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में की बराबरी, दोनो…

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि किशोरी को किसी एस्कॉर्ट गिरोह ने अगवा किया है। ये जानकारी हाथ लगने के बाद पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को मजनू का टीला इलाके में अगवा किशोरी के होने की जानकारी मिली। बुधवार रात पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से अगवा किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में जानकारी लगी कि ये गैंग डेढ़ सौ व्हाट्सएप ग्रुप पर सक्रिय थे और इसके जरिए एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध करवाते थे। व्हाट्सएप ग्रुप पर पर लड़की का फोटो दिखाकर उसकी बुकिंग करते थे।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल असम में कर रहे Door To Door कैंपेनि…

आरोपियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद किशोरी ने बताया कि घटना वाले दिन वह घर से पड़ोस के दुकान पर चिप्स का पैकेट लेने गई थी। जहां दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया। आरोपी उसे अपने घर ले गए। जहां उसका जन्मदिन मनाया और उसे केक खाने के लिए दिया। केक खाते ही वह बेहोश हो गई। उसके बाद आरोपियों ने उसे मजनू का टीला इलाके में संजय, अंशु शर्मा, सपना गोयल और कनिका रॉय के हवाले कर दिया। चारों आरोपी उसे प्रताड़ित करते थे और जबरदस्ती नशीली गोलियां देकर उससे देह व्यापार करवाया जाता था।

 

 

 
Flowers