टोंक: पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए कई देशों में वैक्सीन बनाने की कोशिश जारी है। वहीं दूसरी ओर भारत में भाजपा सांसद लगातार कोरोना से बचने के लिए नई-नई टैक्नीक बताने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एक और भाजपा सांसद ने कोरोना से बचाव के लिए नसीहत दी है कि कीचड़ में नहाने और शंख बजाने से कोरोना से बचा जा सकता है। भाजपा सांसद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: बांगो डेम के 5 गेट खोले गए, भराव की निर्धारित सीमा के करीब पहुंचा पानी
दरअसल एसी नसीहत देने वाले कोई और नहीं बल्कि राजस्थान के टोंक से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया हैं। सांसद जौनपुरिया का कीचड़ में नहाते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे शंख बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह यह भी कह रहे हैं कि कोरोना जिस दिन शुरू हुआ था, उसी दिन मैंने कहा था कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाइए। ये दवाई खाने से नहीं बढ़ेगी। आपको प्राकृतिक तरीके से इम्यूनिटी मिलेगी। आप घूमने जाइए, बारिश में जाइए, मिट्टी में बैठिए। साथ ही खेत में काम करें, पैदल घूमें और शंख बजाएं। इन चीजों से इम्यूनिटी बढ़ती है।
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने आगे कहा है कि दवाई खाने से इम्युनिटी नहीं बढ़ती है। उन्होंने कहा है कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आप गुड़हल के पत्ते खाइए, सब्जियों को कच्चा खाइए और एलोविरा खाइए। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भाभीजी पापड़ खाकर कोरोना से मुक्त होने की बात कही थी, लेकिन बाद में खुद कोरोना की जद में आ गए थे।