जबलपुर। जबलपुर में रविवार को शहर में एक दिन का टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है, इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को छूट रहेगी, जिसमें मेडिकल व दूध पार्लर शामिल है। इनके अलावा सब्जी-फल, राशन-किराना दुकानों सहित सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे। इस आशय के आदेश कलेक्टर भरत यादव ने जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: खरगोन में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, जबलपुर में भी 3 नए मरीज आए सामने
बता दें कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कलेक्टर द्वारा हर रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लगातार लिया जा रहा। जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठा रहा है। इसके पहले भी रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया था।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में बड़ा फेरबदल, बड़ी संख्या में जनपद सीईओ के हुए तबादले… …
बता दें कि मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ी है, आज 3 और लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। जबलपुर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब बढ़कर 389 हो गई है। वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव केस 71 हैं।
ये भी पढ़ें: BJP के पूर्व विधायक ने लगाया बीजेपी के ही महासचिव कैलाश विजयवर्गीय …