रायपुरः धान खरीदी के मुद्दे को लेकर कल एक ओर जहां भाजपा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने वाली है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धान खरीदी पर सरकार का पक्ष रखेंगे। प्रेस कॅन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार के चार मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत और शिव डहरिया शामिल होंगे।
Read More: आलीशान होटलों दबिश देकर पुलिस ने किया देह व्यापार का खुलासा, 8 मॉडलों को कराया रिहा
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का रिकॉर्ड आज टूट गया। खरीफ विपणन वर्ष 2020.21 में अब तक राज्य में 84 लाख 44 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, जो बीते वर्ष 2019.20 में क्रय किए गए 83.94 लाख मीट्रिक टन से 50 हजार मीट्रिक टन अधिक है।
Read More: 1 फरवरी से ऐसे ATM से नहीं निकाल सकेंगे पैसे, PNB ने किया ऐलान
धान खरीदी के लिए अभी 10 दिन का समय और बाकी है। अब तक राज्य के 19 लाख 54 हजार 332 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके हैं। कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स को 27 लाख 70 हजार 693 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया जा चुका है, जिसके विरूद्ध अब तक 25 लाख 45 हजार 512 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
Read More: दोस्त पाकिस्तान से दोस्ती निभाएगा चीन, उपलब्ध कराएगा कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक