मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। महाराष्ट्र संक्रमण के मामले में देश में पहले स्थान पर है। संक्रमण और मौत के आंकड़ों को देखते हुए उद्धव सरकार ने प्रदेश में टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे कल रात 8 बजे के बाद लॉकडाउन का ऐलान करेंगे।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से बहुत गंभीर मांग की है कि गंभीर लाकडॉउन की जरूरत है। गंभीर मतलब जैसे पहली बार लॉकडाउन था वैसा लॉकडाउन। ट्रेन और बस के बारे में आज और कल में बारीकी से अध्ययन करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Tomorrow after 8pm, the CM will announce the decision on lockdown in the state: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/bk6z9qotXt
— ANI (@ANI) April 20, 2021
कल रात 8 बजे के बाद मुख्यमंत्री लॉकडाउन के बारे में घोषणा करेंगे। वे स्वयं इसके बारे में निर्णय लेंगे। मंत्रीमंडल ने यह उन पर सौंपा है। इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को कहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अगले दो दिनों में सख्त लॉकडाउन के बारे में फैसला करने की उम्मीद है क्योंकि मौजूदा प्रतिबंध कोविड-19 को रोकने के लिए उतने कारगर नहीं हो पा रहे हैं।
Read More: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के पास सेल्फी लेने आया युवक, अचानक कर लिया KISS फिर …Watch video
पांच मिनट के लिए लगा हम अब जिंदा नहीं बचेंगे:…
49 mins agoपंजाब और हरियाणा में सर्दी का प्रकोप जारी
57 mins ago