कल रायपुर पहुंचेगी 3 लाख 50 हजार कोविशील्ड वैक्सीन, 18+ का कल से ही शुरू हो जाएगा टीकाकरण, अंत्योदय और APL को दिखाना होगा आधार कार्ड | Tomorrow, 3 lakh 50 thousand kovshield will reach Raipur Immunization of 18+ will start from tomorrow Antyodaya and APL will have to show Aadhaar card

कल रायपुर पहुंचेगी 3 लाख 50 हजार कोविशील्ड वैक्सीन, 18+ का कल से ही शुरू हो जाएगा टीकाकरण, अंत्योदय और APL को दिखाना होगा आधार कार्ड

कल रायपुर पहुंचेगी 3 लाख 50 हजार कोविशील्ड वैक्सीन, 18+ का कल से ही शुरू हो जाएगा टीकाकरण, अंत्योदय और APL को दिखाना होगा आधार कार्ड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: May 7, 2021 2:13 pm IST

रायपुर। कोरोनासंकट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत की खबर है, साढ़े 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन कल रायपुर पहुंचेगी ।

पढ़ें- अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने जमा कर …

छत्तीसगढ़ में 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन मंगाई गई है।

पढ़ें- नरभक्षी बेटे ने मां की हत्या कर शव के हजार टुकड़े क…

सीजीएमएससी के माध्यम से खरीदी हो रही है। कंपनी ने सीजीएमएससी को इस संबंध में जानकारी भेजी है।

पढ़ें- 75 लाख वैक्सीन का आर्डर दे चुकी है छत्तीसगढ़ सरकार,…

वहीं कल से 18+ युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए रायपुर में 4 सेंटर बनाए गए हैं।

पढ़ें- मोबाइल और पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक की चाकू…

टोकन सिस्टम के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। अंत्योदय और APL को आधार कार्ड दिखाना होगा।

पढ़ें- ईश्वर के बाद डॉक्टर का सम्मान, ये वक्त आपदा के समय …

इससे पहले छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने राज्य शासन को 4 मई 2021 को निर्देश दिए थे कि राज्य शासन, 18-44 वर्ष आयु वर्ग के अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल हितग्राहियों के वैक्सीनेशन के लिए अनुपात निर्धारित करें। इस आदेश के परिपालन में राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है।

पढ़ें- अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने जमा कर …

उच्च न्यायालय ने आज प्रकरण की सुनवाई करते हुए राज्य शासन द्वारा गरीबों के लिए जाहिर की गई चिंता को जायज मानते हुए कहा कि वरिष्ठ सचिव समिति शीघ्र ही इस संबंध में अनुशंसा प्रस्तुत करें। उसके बाद प्रकरण की अगली सुनवाई की जाएगीं। साथ ही उच्च न्यायालय ने कोविड 19 की भयावहता को देखते हुए कहा कि वरिष्ठ सचिव समिति की अनुशंसा आने में वक्त लगने की संभावना को देखते हुए, राज्य के अंत्योदय, बी पी एल और ए पी एल श्रेणी के 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों का एक तिहाई के अनुपात में टीकाकरण किया जाए। यह उच्च न्यायालय का अन्तरिम आदेश है।

पढ़ें- नरभक्षी बेटे ने मां की हत्या कर शव के हजार टुकड़े क…

राज्य शासन ने इस आदेश के परिपालन में निर्णय लिया है कि अंत्योदय, बी पी एल और ए पी एल श्रेणी के इस वर्ग के आयु समूहों के लिए जिलों में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। अंत्योदय और बीपीएल श्रेणी के लिए निर्धारित केन्द्रों में हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा, जबकि एपीएल श्रेणी के निर्धारित केन्द्र में निर्धारित आई.डी., आाधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा, इसके लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।

पढ़ें- 75 लाख वैक्सीन का आर्डर दे चुकी है छत्तीसगढ़ सरकार,…

चूंकि राज्य शासन को इस श्रेणी के टीकाकरण के लिए केवल 1.50 लाख वैक्सीन के डोज प्राप्त हुए हैं। अतः टीका समाप्त हो जाने पर सभी केन्द्रों में सूचना दे दी जाएगी कि वैक्सीन समाप्त हो गई है और दोबारा वैक्सीन आने की सूचना विभिन्न प्रचार माध्यमों से सभी को दी जाएगी।

पढ़ें- जिला जेल से 5 कैदियों के फरार होने का मामला, मुख्य प्रहरी समेत 4 निलंबित

 
Flowers