दिवालिया हुई 178 साल पुरानी कंपनी, 22 हजार लोग बेरोजगार, पूरी दुनिया में फंसे 1.5 लाख लोग | tomas cook is now closed case study, why thomas cook is closed , 22 thousand peope are unemployed

दिवालिया हुई 178 साल पुरानी कंपनी, 22 हजार लोग बेरोजगार, पूरी दुनिया में फंसे 1.5 लाख लोग

दिवालिया हुई 178 साल पुरानी कंपनी, 22 हजार लोग बेरोजगार, पूरी दुनिया में फंसे 1.5 लाख लोग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 23, 2019/11:06 am IST

नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रसिद्ध ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक (Thomas Cook)  सोमवार को दिवालिया हो गई. द गार्जियन के मुताबिक कंपनी की इस हालत की वजह से पूरी दुनिया में उसके लाखों ग्राहक फंस गए हैं. ब्रिटिश सरकार का कहना है कि 178 साल पुरानी इस कंपनी के 1 लाख 50 हजार ग्राहक छुट्टियां बिताने के लिए बाहर गए थे. अब सरकार के सामने यह चुनौती होगी कि सभी लोगों को सुरक्षित अपने देश वापस कैसे लाया जाए. कंपनी ने पहले ही कह दिया था कि ब्रेक्जिट मामले की वजह से बुकिंग कम हो रही हैं और उस पर कर्ज बढ़ता जा रहा है. कंपनी को दिवालिया होने से बचने के लिए 20 करोड़ पाउंड की जरूरत थी.

Read More: अनमोल इंडिया चिटफंड घोटाला केस, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा 

अधिकारियों के मुताबिक थॉमस कुक के बंद होने की वजह से 9 हजार लोगों की नौकरी जाएगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर फैंकहॉजर ने कहा, ‘इस बंदी के लिए बेहद खेद है.भारी कोशिश के बावजूद हम अपना कारोबार नहीं बचा सके.’

Read More: आदिवासी कन्या आश्रम से सहायिका को मासूम बच्चे सहित घसीटकर बाहर निकालने का मामला, डेढ़ माह बाद भी आरोपी 

अब विदेश में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए ब्रिटेन के परिवहन सचिव ने कहा है कि उन्हें मुफ्त में वापस लाने के लिए कई दर्जन चार्टर प्लेन किराए पर लिए गए हैं. 

Read More: हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रहे थे पूर्व गृह मंत्री, अचानक टूट गया मंच, फिर…