कोरोनाकाल में जनता के लिए टोल फ्री न. 1075 जारी, प्रदेश के 9 जिलों में सीटी स्कैन शुरू, सहायता केंद्र में निशुल्क मिलेगा मेडिकल किट | Toll free no. 1075 released to the public in the coronary, CT scan started in 9 districts of the state

कोरोनाकाल में जनता के लिए टोल फ्री न. 1075 जारी, प्रदेश के 9 जिलों में सीटी स्कैन शुरू, सहायता केंद्र में निशुल्क मिलेगा मेडिकल किट

कोरोनाकाल में जनता के लिए टोल फ्री न. 1075 जारी, प्रदेश के 9 जिलों में सीटी स्कैन शुरू, सहायता केंद्र में निशुल्क मिलेगा मेडिकल किट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: April 22, 2021 1:45 pm IST

भोपाल। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने आज प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कोरोनाकाल में जनता के टोल फ्री न.1075 जारी किया गया है, उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में सीटी स्कैन जरूरी है, सरकार ने प्रदेश के 9 जिलों में यह शुरू कर दिया है। कोविड के इलाज की दरें हॉस्पिटल के बाहर बोर्ड पर चस्पा करना जरूरी रहेगा, अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हो सकता है बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि सीएम कल नए कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं, ‘योग से निरोग‘ कार्यक्रम के जरिए यह बताया जाएगा कि लोग इस दौर में कैसे अपने आप को स्वस्थ रखें। कोरोना के इस चक्र के दौर में जनता को ज्यादा जानकारी मिल सके यही सरकार का प्रयास है।

ये भी पढ़ेंः रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए IAS अफसर हिमशिखर गुप्त…

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नगर निगम के 2 जोन में कोरोना सहायता के केंद्र शुरू होगें, केंद्र में मेडिकल किट का वितरण निशुल्क होगा, इसके माध्यम से कोरोना औऱ सर्दी खांसी, जुकाम के मरीज सामने आएंगे।

 
Flowers