भोपाल, मध्यप्रदेश। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। स्टूडेंट्स फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002330174 पर कॉल कर परीक्षा में आने वाली सस्याओं को बता सकते हैं।
Read More News: टीके का बहाना..ट्वीटर पर निशाना! मंत्री सिंहदेव ने वैक्सीनेशन पर दी केंद्र को सलाह, बीजेपी ने किया पलटवार
बता दें कि स्टूडेंट्स सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉल कर सकते हैं। माशिमं अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में अक्सर तनाव रहता है। वहीं उन्हें तनाव मुक्त करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।
Read More News: बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए
छात्र अपनी समस्याओं से लेकर अन्य जानकारी भी टोल फ्री नंबर में कॉल कर ले सकते हैं। राज्य स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार 2021 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक एवं विद्यार्थियों के अभिभावक भी इस नंबर पर बातचीत कर सकते हैं। सहायता प्रकोष्ठ की टीम उनकी पूरी मदद की जाएगी।
Read More News: करदाता पर 5 से 17 प्रतिशत अधिक प्रॉपर्टी टैक्स की मार, नगर निगम भोपाल के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट स्वीकृत
गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया था। संशोधित शेड्यूल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा 30 अप्रैल, 2021 से 19 मई, 2021 और 12वीं कक्षा की परीक्षा एक मई, 2021 से 21 मई, 2021 तक आयोजित की जाएगी।
Read More News: एक साल तक नहीं बढ़ेंगी जमीन की गाइडलाइन दरें, पंजीयन शुल्क में भी जारी रहेगी छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी