Husband posted objectionable pictures in the porn group : यूपी। मेरठ में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी को कॉलगर्ल बताकर उसके फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। कुछ पोर्न ग्रुप में भी फोटो शेयर कर दिया। परेशान पत्नी ने थाने में तहरीर दी है।
पढ़ें- पुलिस और CRPF के जवानों पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद.. 2 नागरिकों की भी मौत
ग्राम अजराड़ा के आरोपी युवक का शादी के बाद से ही पत्नी से घरेलू विवाद था। इस पर युवती चार अक्तूबर 2019 से अपने मायके में रह रही है। पीड़िता के अनुसार, उसके पति ने पूर्व में फेसबुक पर फोटो वायरल किए।
पढ़ें- Jija-sali viral kissing video on stage of marriage : शादी के स्टे…
पुलिस में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में समझौते के लिए बातचीत हुई।
पढ़ें- आर्टिकल 370 करेंगे बहाल… दिग्विजय के वायरल चैट पर फारूक अब्दुल्ला..
इसके बाद युवती को उसका पति अपने घर ले गया। युवती का कहना है कि ससुराल में उसके साथ मारपीट शुरू हुई और घर से उसे निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि अब पति उसके फोटो सोशल मीडिया में कॉलगर्ल बताकर वायरल कर रहा है।
पढ़ें- IS में शामिल हुईं केरल की 4 महिलाओं को वापस भारत में नहीं मिलेगी एं…
इससे उसकी और पूरे परिवार की बदनामी हो रही है। पीड़िता ने मुंडाली थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
असम: कोयला खदान में नौ मजदूर फंसे
7 hours ago