भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट से जूझ रहे प्रदेश में आज स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती है। जूनियर डॉक्टर्स आज अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी का बहिष्कार करेंगे।
Read More News: लौट आया लॉकडाउन, रायपुर 10 दिन लॉक..कोरोना होगा ‘डाउन’ !
जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल की रूटीन ओपीडी में काम नहीं करेंगे। प्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के सांकेतिक प्रदर्शन के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि मरीजों को परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए समानांतर OPD अलग से संचालित होगी।
वहीं डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को अनसुना करती है तो जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन 13 अप्रैल को हड़ताल करेंगे।
Read More News: कोरोना हुआ विकराल, ‘स्वस्थ्य आग्रह’ का समापन, संक्रमण से मिलेगा निदान
जानें 4 सूत्रीय मांग
– जूनियर डॉक्टर्स स्टायपेंड में 2018 से 6 प्रतिशत के मद से आज तक कुल 18 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
– पिछले साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जूनियर डॉक्टर्स को 10 हजार की प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया था, वो पूरा किया जाए।
– जूनियर डॉक्टर्स के लिए अभी ग्रामीण इलाकों में सेवा देना ज़रूरी है। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है ये नियम खत्म किया जाए।
– प्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में कोरोना के गंभीर मरीज़ों को ही दाखिला देने और अतिरिक्त चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग।
Read More News: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 28 दुकानें सील, जुर्माना भी वसूला जाएगा !