भोपाल। आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार करने के लिए प्रदेश में वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार का आज चौथा दिन है।
ये भी पढ़ें- टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, 7 महीने में 5 बाघों की हो चुकी है मौत
आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप के लिये शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित आज के वेबिनार का शुभारंभ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक करेंगे। वहीं समापन सत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कहा- आंदोलन करिए, जानिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रारंभिक और अंतिम सत्र में उपस्थित रहेंगे । आज सुबह 11 बजे से वेबिनार शुरू होगा।