नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यूएई सरकार अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से नवाजेगी। पीएम मोदी शुक्रवार रात को फ्रांस से अबूधाबी पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ ने दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, प्रदेश की खुशहाली की कामना
UAE की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे। वह विदेशों में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रूपे कार्ड भी जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें: संक्रामक रोगों से निपटने के लिए हाईकोर्ट ने जारी किए दिशा निर्देश, जनहित याचिका की सुनवाई में
पीएम मोदी अबूधाबी के बाद बहरीन का दौरा करेंगे, जहां वो सुल्तान शेख हमाद बिन ईसा अल खलीफा के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिर श्रीनाथजी मंदिर के पुनर्विकास की औपचारिक शुरुआत के दौरान भी मौजूद रहेंगे।
गाजा में बरामद शव 23 वर्षीय बंधक हमजा का :…
2 hours agoजापान ने रूस पर लगाए नये प्रतिबंध
3 hours agoलाल सागर में टैंकर से तेल रिसाव का खतरा टला
4 hours ago