आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी, कोरोना महामारी पर चर्चा में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल | Today Sonia Gandhi will address the members of the Congress Working Committee CM Bhupesh Baghel will join the discussion on the corona epidemic

आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी, कोरोना महामारी पर चर्चा में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी, कोरोना महामारी पर चर्चा में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: April 23, 2020 3:53 am IST

नई दिल्ली । देश में लॉकडाउन और कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस वार्किंग कमेटी की आज बैठक होने जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य इस बैठक में हिस्सा लेंगे। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सुबह 10.30 मिनट पर बैठक की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देखभाल और करुणा के लिए …

इस बैठक में कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू सहित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें- सिगरेट, पान मसाला, हुक्का, खैनी सहित अन्य पदार्थों के विक्रय पर पूर…

इसके अलावा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी सदस्य और आमंत्रित सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे। लॉकडाउन के बीच कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है, कांग्रेस ने कोरोना महामारी से निपटने की केंद्र की रणनीति पर भी सवाल खड़ा किया है, पार्टी की तरफ से कहा गया लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण में कमी नहीं आ रही है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूथ कांग्रेस के सदस्य जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

 
Flowers