आज इन दो जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री, कई अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत | Today, Chief Minister will be participating in many different programs on these two districts.

आज इन दो जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री, कई अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

आज इन दो जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री, कई अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: June 17, 2019 12:56 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड नवागढ़ के गांव अमोरा पहुंचेंगे। वहां पर वे दोपहर 1.30 तक चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को लिखा पत्र, गंभीर मरीजों को नुकसान न देने की अपील

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से अमोरा गांव से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। वहां पर वे दोपहर 3.10 बजे मंगला स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर में स्थित सिद्धिविनायक लाइवकेयर हॉस्पिटल एवं टेस्टट्युब बेबी सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद भूपेश बघेल बिलासपुर में शाम 4.10 बजे बहतराई स्टेडियम में 9वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की हड़ताल जारी, जानिए इमरजेंसी मरीजों को कहां कितने बजे मिलेगा इलाज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 5.20 बजे सीआईएमएस ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। जहां पर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद शाम 6 बजे से 7 बजे तक बिलासपुर शहर में स्थित लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित कबीर जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद शाम 7 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

 
Flowers