आज 'अटल' हो जाएगी निर्भया के दोषियों की फांसी, अब सभी कानूनी विकल्प खत्म | Today 'Atal' will be hanged for the convicts of Nirbhaya Now all legal options are over

आज ‘अटल’ हो जाएगी निर्भया के दोषियों की फांसी, अब सभी कानूनी विकल्प खत्म

आज 'अटल' हो जाएगी निर्भया के दोषियों की फांसी, अब सभी कानूनी विकल्प खत्म

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: March 5, 2020 2:11 am IST

नई दिल्ली । निर्भया केस के दोषियों के सभी कानूनी विकल्प अब खत्म हो चुके हैं। आज फांसी की तारीख पर फैसला हो सकता है। पटियाला हाउस कोर्ट में आज दोपहर दो बजे सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आए 35 सांसद, रिपोर्ट आते ही मची अफरातफरी

राष्ट्रपति भवन की तरफ से निर्भया गैंगरेप दोषी पवन की दया याचिका खारिज हो चुकी है। जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन फांसी की नई तारीख के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि निर्भया के सभी दोषियों के कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में कोर्ट को नया डेथ वारंट जारी करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- टूटा शांति समझौता, 20 जवानों की मौत के बाद अमेरिका ने तालिबानी लड़ा…

सभी दोषियों को तीन मार्च की सुबह फांसी होनी थी। लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी की सजा को इसलिए टाल दिया था। क्योंकि चारों दोषियों में से एक पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित थी। बुधवार को राष्ट्रपति ने चौथे दोषी पवन गुप्ता की भी याचिका खारिज कर दी। ऐसे में दोषियों के पास फांसी से पहले के सारे विकल्प खत्म हो चुके हैं। आज डेथ वारंट जारी होगा तो तय हो जाएगा कि फांसी कब दी जाएगी।