रायपुर। खम्हारडीह शासकीय स्कूल के बाथरूम में एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक पुलिस जवान का नाम विपिन रिग्रे है जो कि रायपुर कोतवाली में पदस्थ था। मृतक आरक्षक शराब पीने का भी आदी बताया जा रहा है, और पिछले 6 माह से फरार था। घटना की सूचना पर खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।
ये भी पढ़ें — भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अब तक नही डाला वोट, प्रशासन पर सुरक्षा नही देने का आरोप, 2 घंटे में 12 प्रतिशत मतदान
बता दें कि कल भी रायपुर के डूमरतराई खार में पुलिस हवलदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि मृतक सुखराम भगत पिछले 16 सितंबर से गायब था जिसकी गुम इंसान रिपोर्ट माना थाने में दर्ज थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हवलदार सुखराम भगत चौथी बटालियन माना में पदस्थ था और मुलत: जशपुर का रहने वाला था।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/nIpdQBvhVHw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
21 hours ago