प्रदेश में आज 97 केंद्रों में 5577 लोगों को लगा कोरोना का टीका, निर्धारित लक्ष्य से 61 प्रतिशत लोगों ने लगवाई वैक्सीन | Today 5577 people got Corona vaccine in 97 centers in the state, 61 percent people got vaccinated against the target

प्रदेश में आज 97 केंद्रों में 5577 लोगों को लगा कोरोना का टीका, निर्धारित लक्ष्य से 61 प्रतिशत लोगों ने लगवाई वैक्सीन

प्रदेश में आज 97 केंद्रों में 5577 लोगों को लगा कोरोना का टीका, निर्धारित लक्ष्य से 61 प्रतिशत लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: January 16, 2021 2:08 pm IST

रायपुर। प्रदेश में आज 97 केंद्रों में 5577 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। जबकि 9135 लोगों को कोरोना टीका के लिए मैसेज भेजा गया था। कुल मिलाकर आज निर्धारित लक्ष्य का 61 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगा है। 

ये भी पढ़ेंः राजधानी में फिर से चाकूबाजी! पंडरी शराब भट्टी के पास की घटना, बदमाश शेर सिंह गिरफ्तार

प्रदेश में टीका लगवाने वालों की संख्या के मामले में सुकमा जिला सबसे आगे रहा। यहां जिले में टीकाकरण के लिए बुलाए गए लोगों में से 87 फीसदी लोगों ने कोरोना टीका लगवाया है। वहीं टीकाकरण में रायपुर जिले का नम्बर 8वें स्थान पर है। 

ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड में मृतकों के परिजनों से मिलने पहु…

रायपुर राजधानी में 68.8 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगा है, सबसे अधिक टीकाकरण NHMMI हॉस्पिटल में हुआ है, यहाँ 100 पंजीकृत लोगों में से 88 लोगों ने टीका लगवाया है, मिशन हॉस्पिटल दूसरे और रायपुर एम्स का नंबर तीसरा है, मिशन हॉस्पिटल में 76 और एम्स में 71 फ़ीसदी टीकाकरण हुआ है।