प्रदेश में आज 191 नए कोरोना मरीज मिले, 234 हुए स्वस्थ, जिलेवार अपडेट आंकड़े यहां देखिए | Today, 191 new corona patients were found in the state, 234 are healthy, see district-wise updated statistics here

प्रदेश में आज 191 नए कोरोना मरीज मिले, 234 हुए स्वस्थ, जिलेवार अपडेट आंकड़े यहां देखिए

प्रदेश में आज 191 नए कोरोना मरीज मिले, 234 हुए स्वस्थ, जिलेवार अपडेट आंकड़े यहां देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 3:50 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 191 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार 297 हो गई। वहीं, अ​ब तक 11 हजार 49 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More: प्रदेश में 30 नई नगर परिषदों का होगा गठन, पंचायतों का परिसीमन कार्यक्रम निरस्त, सीएम ने अधिसूचना …

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 191 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 234 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, आज प्रदेश में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 593 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: सहकारी बैंक का मैनेजर निकला कोरोना पॉजिटिव, शनिवार और रविवार को रहे…

प्रदेश में 2 हजार 655 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 776 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 3664 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 874 है।

Read More: मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने का विरोध, बीजेपी कार्यालय में ही…

 

 
Flowers