प्रदेश में आज 1142 नए संक्रमित मरीज मिले, 12 की मौत, 10782 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या | Today 1142 new infected patients were found in the state, 12 died, 10782 number of active patients

प्रदेश में आज 1142 नए संक्रमित मरीज मिले, 12 की मौत, 10782 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

प्रदेश में आज 1142 नए संक्रमित मरीज मिले, 12 की मौत, 10782 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 20, 2020/3:23 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज ​रिकार्ड 1142 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49493 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 1065 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है।

Read More News: जीभ लपलपाते टॉयलेट से निकला सांप, शख्स के उड़ गए होश.. वीडियो वायरल

सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 37540 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 12 संक्रमितों की मौत के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 1171 हो गई है।

Read More News: सफाईकर्मियों के छुट्टी के दिन इंदौरियों ने थाम ली थी झाड़ू, मिनी मुंबई के सिर सजा स्वच्छता का ताज, सर्वेक्षण में लगातार चौंथी बार जीता चैंपियन का खिताब

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 10782 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

Read More News: छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ

राजधानी भोपाल के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 24 घंटे 162 नए मरीज मिले। जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8848 हो गई है। दो संक्रमितों की मौत के साथ जिले में कुल मृतकों की संख्या 254 हो गई है। वहीं 99 मरीज स्वस्थ हुए हैं, अब तक 7158 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1436 है। इंदौर में आज 189 मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 10559 हो गई है। आज सबसे ज्यादा 393 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में स​क्रिय मरीजों की संख्या 3070 है।

Read More News: अमेरिका की डेथ वैली ने गर्मी के तोड़े 107 साल के रिकॉर्ड, तापमान 130 डिग्री फॅरनहाइट

 
Flowers