Benifits of jan dhan Yojna account : 2 लाख रुपए तक का फायदा उठाने खाताधारक आज ही करें ये काम, मिनिमम बैलेंस का भी टेंशन नहीं.. | Benifits of jan dhan Yojna account : To take advantage of up to Rs 2 lakh, account holders should do this work today

Benifits of jan dhan Yojna account : 2 लाख रुपए तक का फायदा उठाने खाताधारक आज ही करें ये काम, मिनिमम बैलेंस का भी टेंशन नहीं..

Benifits of jan dhan Yojna account : 2 लाख रुपए तक का फायदा उठाने खाताधारक आज ही करें ये काम, मिनिमम बैलेंस का भी टेंशन नहीं..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 7:52 am IST

Benifits of jan dhan Yojna account

नई दिल्ली कोरोना संकट के दौर में देश के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। आज पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इधर बैंकिंग सेवाओं के चार्ज भी बढ़ गए हैं। हाल ही में 1 जुलाई से कई बैंकों ने सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है। जिसके चलते आम लोगों की कमर टूट गई है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के इस दौर में आपको सरकार की योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए।

Read More News: कोरोना से ज्यादा घातक है बंदर से फैलने वाले बी. वायरस, चपेट में आए पहले चीनी व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट

मोदी सरकार ने लोगों की मदद के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को समय-समय पर सरकार उनके खाते में रुपए जमा करती है। आज हम आपको जनधन खाते के फायदे बता रहे हैं। खाता खुलवाते ही आपको 2 लाख रुपए तक का फायदा होगा, यहीं नहीं आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन की भी टेंशन नहीं होगी और कई लाभ भी जनधन खाते के जरिए होंगे।

Read More News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा क्रूजर वाहन, 8 की मौत, 4 की हालत नाजुक 

आपको ये जानकार राहत मिलेगी कि आप अपने पुराने सेविंग अकाउंट को ही जनधन खाते में कन्वर्ट कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा। यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा और रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा। इस फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में कन्वर्ट हो जाएगा।

Read More News:  शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी, Team India ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा 

जानकारी के लिए बता दें कि PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक खाता खुलवाने के लिए आवेदक के पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों होने चाहिए।

कई और फायदे भी…
– जनधन खाते से 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है।
– जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है।
– 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है।
– डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है. इसके अलावा खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
– सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।
– जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है।
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा है।

Read More News: दम तोड़ रही PM Awas Yojana, आबंटन से पहले से ही खस्ताहाल हो गए 58 करोड़ खर्च कर बनाए गए आशियाने 

 
Flowers