रायपुर। तमाम रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग प्राण विद्या उपचार की एकीकृत एवं पूरक पद्धति है। इसके अंतर्गत लयबद्ध श्वसन, ध्यान साधना, आहार एवं शारीरिक व्यायाम, सकारात्मक जीवनशैली तथा नो टच, नो ड्रग थेरपी(हीलिंग) से शारीरिक, भावनात्मक एवं मानसिक रोगों का उपचार किया जाता है।
ये भी पढ़ें:कोरोना का खतरा: राजधानी के बड़े अस्पतालों को 50-50 बेड तैयार रखने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक
योग प्राण विद्या साधना नाम की यह संस्था किसी धर्म विशेष से सम्बंधित नहीं है। संस्थापक श्री ऐन जे रेडी, M.Tech. IIT Delhi, रिटायर्ड विंग कमांडर भारतीय वायु सेना से हैं। उनका फेसबुक लाइव सेशन, ‘वर्तमान वैश्विक वातावरण में वायरस के संकट से बचने के लिए एवं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विभिन्न अभ्यास’ करवाए जाएँगे। इस कार्यक्रम में एक स्वस्थ, ख़ुशहाल एवं शांत जीवनशैली हेतु YPV Sadhna ऐप की तकनीकें भी सिखायी जाएँगी।
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण रेल टिकिट रद्द कराने वालों को बड़ी र…
बता दें कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से फ़्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध है। रेडी जी का फ़ेसबुक लाइव सेशन आज, 21 March शाम 7 बजे एवं कल, 22 March सुबह 7:15 बजे प्रसारित किया जाएगा।