कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दौर से पश्चिम बंगाल में भाजपा टीएमसी के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। बयानबाजी के इस दौर में कई मर्तबा ये देखने को मिला की दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ विवादस्पद बातें कह डाली। ऐसा ही मामला रविवार को सामने आया है, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी शनिवार को बांकुरा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘काली नागिन’ कहकर संबोधित किया है।
Read More: एक साल तक लागू रहेगी कोरोना गाइडलाइन, केरल सरकार ने जारी की अधिसूचना… देखिए
वहीं दूसरी ओर कल्याण बनर्जी के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।संबित पात्रा ने कहा है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को काली नागिन कहा है, जो निंदनीय है। यह टिप्पणी उस राज्य में की गई है जहां हर घर में देवी काली की पूजा की जाती है। टिप्पणी न केवल नस्लवादी है, बल्कि मिथ्यावादी भी है।
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ के विरोध में आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा है कि जिस तरह एक जहरीले सांप के काटने से इंसान मर जाता है, उसी तरह निर्मला सीतारमण की वजह से देश के लोग एक के बाद एक मर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। तृणमूल के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने सीतारमण को दुनिया की सबसे खराब वित्त मंत्री बताया।
TMC MP Kalyan Banerjee has called Finance Minister Nirmala Sitharaman ‘kali nagin’ which is highly condemnable. The comment has been made in a state where Goddess Kali is worshipped in every household. The remark is not only racist but also misogynist: Sambit Patra, BJP https://t.co/dxQl9T3Obs pic.twitter.com/r4Qtur3a5p
— ANI (@ANI) July 5, 2020
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago