रायपुर, छत्तीसगढ़। नाइजीरियन लुटेरों की चंगुल से रायपुर के तिवारी दंपत्ति सकुशल छुड़ा लिए गए हैं। दंपत्ति समेत सभी 18 भारतीयों को भी छुड़ाया गया।
पढ़ें- बिलासपुर दौरे पर जाएंगे सीएम, जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल के …
समुद्री लुटेरों ने 3 दिसंबर को सभी को अगवा कर फिरौती मांगी थी। शनिवार रात दंपत्ति ने फोन पर अपने परिजनों को सकुशल छूटने की जानकारी दी है।
पढ़ें- इस नगर निगम के एक बूथ में पुर्नमतदान के निर्देश, मतदाता सूची से नदारद मिले कई वोटर्स के नाम
देखें वीडियो-