अंबिकापुर: कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शाम 5 बजे के बाद सरगुजा में टोटल लॉक डाउन कर दिया जाएगा। प्रशासन ने जरूरी और गैर जरूरी सेवाओं की दुकानों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि जिले की सीमाओं को पहले ही सील कर दिया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब सरगुजा में किराना दुकान के साथ आवश्यक सामानों की दुकानें सुबह 7 से 5 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं, कृषि व गैर जरूरी सामानों की बिक्री के लिए 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
बता दें कि कल सरगुजा इलाके में दूसरे राज्यों से आए 10 मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई थी। इन सभी मजदूरों का रैपिड टेस्ट किट से जांच किया गया था, जिसमें सभी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन सभी मजदूरों का रायपुर एम्स में फिर से जांच किया जाएगा।