Watch Video: पर्यटकों की थम गई सांसें, जब जंगल सफारी में बाघों ने घेर लिया बस को, मची अफरातफरी | Tigers circle the car in Jungle Safari Raipur

Watch Video: पर्यटकों की थम गई सांसें, जब जंगल सफारी में बाघों ने घेर लिया बस को, मची अफरातफरी

Watch Video: पर्यटकों की थम गई सांसें, जब जंगल सफारी में बाघों ने घेर लिया बस को, मची अफरातफरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: December 15, 2019 1:27 am IST

रायपुर: जंगल सफारी का भ्रमण करने आए पर्यटकों की सांसें उस वक्त थम गई, जब उन्हें बीच रास्ते में ही बाघों ने घेर लिया। अपने वाहन के सामने बाघों को पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। हालात की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को रेस्क्यू किया।

Read More: आज धरसींवा प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, मनवा कुर्मी समाज अधिवेशन में होंगे शामिल

दरअसल जंगल सफारी में भ्रमण करने आए पर्यटकों को सफारी की गाड़ी से भ्रमण करवाया जाता है। शनिवार को भी पर्यटकों से भरी एक गाड़ी सफारी का भ्रमण करवा रही थी, इसी दौरान बीच जंगल में गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद गाड़ी को बाघों ने चारो ओर से घेर लिया। अपने वाहन के चारो ओर बाघों को देखकर पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। लेकिन मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघों को जंगल में खदेड़कर पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Read More: भू माफिया के खिलाफ सरकार सख्त, कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी, नेस्तनाबूत किए जाएंगे सभी अवैध निर्माण

 
Flowers