अमेरिका: दुनिया के सबसे महान गोल्फ खिलाड़ियों में शुमार टाइगर वुड्स हाल ही में हुए सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। इसके बाद एक बार फिर वो मीडिया की सुर्खियों में हैं। टाइगर वुड्स का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। लेकिन साल 2009 में सेक्स स्कैंडल में नाम जुड़ने के बाद उनके करियर पर विराम सा लग गया था। वुड्स के साथ आधा दर्जन से अधिक लड़कियों ने रिलेशन में होने की बात कही थी। इस विवादों के बाद वुड्स को प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि वुड्स ने साल 1997 में ही वर्ल्ड नंबर 1 रैंक हासिल कर ली थी और वे 1999 से 2004 तक इस टॉप पोजीशन पर कायम रहे थे। इसके अलावा साल 2005 से 2010 तक भी वे लगातार वर्ल्ड नंबर 1 गोल्फर बने हुए थे। हालांकि टाइगर का ये सपनीला सफर साल 2009 के बाद खत्म हो गया था जब उनका सेक्स स्कैंडल सामने आया था।
वर्ल्ड नंबर 1 रैंक हासिल करने के बाद टाइगर वुड्स मीडिया की सुर्खियों में थे। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने 10 नए मास्टर्स अपने नाम कर लिया था, जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड था। साल 2000 में उनका शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने इस साल यूएस ओपन, पीजीए चैंपियनशिप और ब्रिटिश ओपन जैसे खिताब जीते।
साल 2001 में वुड्स फिर मास्टर्स के खिताब से नवाजे गए। इस ससाल तक वे दुनिया के इकलौते ऐसे प्लेयर बन चुके थे, जो जो चार लगातार मेजर टाइटल जीत चुके थे। वहीं, साल 2006 में उनके पिता का निधन हे गया, लेकिन वे टूटे नहीं और इसी साल ब्रिटिश ओपन जीतकर अपने पिता के नाम किया।
Read More: ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा मोटेरा, शाह का ऐलान
27 नवंबर 2009 की रात लगभग ढाई बजे टाइगर की एसयूवी कार का एक्सीडेंट हो गया था। ये टक्कर इतनी तेज थी कि अंदर से टाइगर की पत्नी एलिन भी दौड़कर आईं और उन्होंने गाड़ी के पीछे का शीशा गोल्फ की छड़ी से तोड़ते हुए टाइगर को बाहर निकाला था। टाइगर की पत्नी एलिन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पेनकिलर्स का ओवरडोज कर लिया था। टाइगर को लापरवाह ड्राइविंग के लिए फाइन लगाया था लेकिन उनके लिए मुसीबतों का दौर अभी शुरू भी नहीं हुआ था।
Read More: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
दर्दनाक हादसे के बाद जेमी ग्रब्स की एक युवती ने टाइगर के साथ अपने अफेयर की बात मीडिया में साझा किया। जेमी ग्रब्स ने अपने एक बयान में यह भी कहा था कि वुड्स ने अफेयर की बात छिपाने के लिए कहा था। वहीं, जेमी ने पर्सनल मैसेज को पब्लिक कर दिया था। इसके अलावा नेशनल इंक्वायरर की रिपोर्ट में भी सामने आया था कि वुड्स रेचल नाम की एक नाइटक्लब मैनेजर को डेट कर रहे हैं।
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
7 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
13 hours ago