नई दिल्ली। जंगल सफारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पर्यटक वाहन के सामने सड़क के बीचो-बीच बाघ आ जाता है। बाघ को देख चालक वाहन को सड़क पर रोक देता है। लेकिन अचानक बाघ दहाड़ना शुरू कर देता है।
पढ़ें- लोग कह रहे हैं इसे VIP दर्शन, मंदिर के बाहर से ही निकल रही थी लड़की…
Tiger growls to mark its presence. Communicating to the world that the area belongs to him. Still the tourists were waiting. From a central Indian TR pic.twitter.com/m6n6c5xYNd
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 4, 2020
वाहन के सामने जब स्वतंत्र खड़ाबाघ दहाड़ लगाए तो पर्यटकों का डरना लाजिमी है। बाघ दहाड़ लगाता वाहन की ओर बढ़ता है। चालक बाघ को करीब आता देख पर्यटकों की रिक्वेस्ट पर वाहन को पीछे करता है। वीडियो में बाघ की दहाड़ सुन आप भी घबरा जाएंगे।
पढ़ें- हाथी ने मां पर किया अटैक तो भैंस के नवजात को आ गया गुस्सा, देखिए फि…
इस वीडियो को आईएफएस अफसर सुशांत नंदा ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। हालांकि ये वीडियो किस जंगल सफारी का है ये पता नहीं लग पाया है। 4 मार्च को इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
Follow us on your favorite platform: