रायपुर: पिछले काफी समय से भारत पाकिस्तान से आई एक नई तरह की मुसीबत का सामना कर रहा है। पाकिस्तान से आए 4 इंच के छोटे से जीवों से पूरे भारत में खौफ है। हम बात कर रहे हैं टिड्डी दल का। टिड्डियों के इन दलों ने पहले राजस्थान में हमला बोला और अब वे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में घुस चुके हैं। टिड्डी दल से खतरा को देखते हुए छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार टिड्डी दल राज्य के सीमावर्ती इलाके अमरावती तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल एक दिन में 200 किलोमीटर का सफर तय कर लेता है। हालात को देखते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। वहीं, कृषि विश्वविद्यालय ने टिड्डी दल से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने कवर्धा, राजनांदगांव, कांकेर बालोद जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
Read More: छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 281