राजधानी सहित कई शहरों में टिड्डी दल की दस्तक, अलर्ट मोड पर प्रशासन, किटनाशक का छिड़काव जारी | Tiddi Dal Enter in Capital Bhopal and Virous District of Madhya Pradesh

राजधानी सहित कई शहरों में टिड्डी दल की दस्तक, अलर्ट मोड पर प्रशासन, किटनाशक का छिड़काव जारी

राजधानी सहित कई शहरों में टिड्डी दल की दस्तक, अलर्ट मोड पर प्रशासन, किटनाशक का छिड़काव जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: June 14, 2020 12:28 pm IST

भोपाल: टिड्डी दल मध्यप्रदेश के किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है, लगातार टिड्डी दल के हमले से किसानों की फसले चौपट हो रही है। हालांकि टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इसी बीच राजधानी भोपाल और बालाघाट के कई इलाकों पर टिड्डी दल ने एंट्री किया है। टिड्डी दल की एंट्री को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

Read More: कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, बोले ‘टिकाऊ और बिकाऊ खेमे में बंटी भाजपा…सिंधिया सम​र्थकों को खुली छूट’

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के भेल के खजूरी कला में टिड्डीयों को देखा गया है। टिड्डियों का झूंड देखने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

Read More: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, ट्वीट कर कहा- स्तब्ध हूं

वहीं दूसरी ओर बालाघाट जिले के कटंगी के रामजीटोला गांव में भी टिड्डी दल की दस्तक हुई है। हालांकि फसलों को टिड्डियों से बचाने के लिए कृषि विभाग किटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रही है।

Read More: सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर सीएम शिवराज ने जताया शोक, कहा- …तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई

 
Flowers