महिला नायब तहसीलदार को परेशान करने वाला TI गिरफ्तार, पहले किया गया था निलंबित | TI for harassing lady Naib Tehsildar arrested, suspended earlier

महिला नायब तहसीलदार को परेशान करने वाला TI गिरफ्तार, पहले किया गया था निलंबित

महिला नायब तहसीलदार को परेशान करने वाला TI गिरफ्तार, पहले किया गया था निलंबित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: March 15, 2021 12:11 pm IST

सीहोर। महिला नायब तहसीलदार को परेशान करने वाले दतिया जिले के थाना सेवढ़ा में पदस्थ निलंबित टीआई शिशर दास के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। आज सीहोर पुलिस ने टीआई सी सूरदास को इटारसी से गिरफ्तार किया है, मेडिकल होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल में लगी आग, दो लोगों के फंसे होने की आशंका

सीहोर कोतवाली थाना में धारा 384, 354 का 354 (घ) के तहत तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्व के प्रकरण में आरोपी टीआई को हाईकोर्ट से मिली जमानत मिली थी। अब प्रकरण में आया नया मोड़ आ गया है, जब अलग अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज हुआ।

ये भी पढ़ें: अधिकारियों की उदासीनता की भेंट चढ़ गए गरीबों के लिए बनाए गए मकान, आ…

 
Flowers