आरोपियों को धमकाने के आरोप में टीआई और एएसआई सस्पेंड, धारा बढ़ाकर पैसे मांगने का भी आरोप | TI and ASI suspended for threatening the accused Threat to increase the stream

आरोपियों को धमकाने के आरोप में टीआई और एएसआई सस्पेंड, धारा बढ़ाकर पैसे मांगने का भी आरोप

आरोपियों को धमकाने के आरोप में टीआई और एएसआई सस्पेंड, धारा बढ़ाकर पैसे मांगने का भी आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: December 7, 2020 12:54 pm IST

लोरमी। आरोपियों को धमकाने के आरोप में लोरमी के टीआई और एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- वाहन से चलते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति रहे सावधान, पुलिस ने यातायात बिगाड़ने

आरोपियों ने लोरमी टीआई केसर पराग और एएसआई चित गोविंद दुबे के खिलाफ पैसे मांगने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- ‘भारत बंद’ के मद्देनजर PCC चीफ मोहन मरकाम और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक

आरोपियों ने लोरमी के टीआई और एएसआई पर धारा बढ़ाकर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है। आरोपियों की शिकायत पर एसपी अरविंद कुजूर ने टीआई केसर पराग और एएसआई चित गोविंद दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers