जांजगीर-चाम्पा। जिले के मुलमुला में यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में 2 युवक जिले के पामगढ़ के सिल्ली गांव और तीसरा युवक मस्तूरी के रिसदा गांव का रहने वाला था। मामले में आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घटनाकारित यात्री बस को थाने में खड़ी की गई है।
ये भी पढ़ें —कांग्रेस की FIR पर सुब्रमणियम स्वामी का ट्वीट, बगैर डोप टेस्ट कराए FIR दर्ज कर रही है छग पुलिस
बताया जा रहा है कि तीनों युवक बिलासपुर से बाइक में देर रात को लौट रहे थे, तभी मुलमुला के पास ओड़ीसा से बिलासपुर जा रही यात्री बस ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में 2 युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं एक युवक की पामगढ़ अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। तीन दोस्तों की मौत के बाद मृतकों के परिवार के लोग सदमे में हैं। तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम पामगढ़ अस्पताल में किया गया। इसके बाद इनके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/67GifpL-6KY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
11 hours agoModi Cabinet Meeting Today : नए साल की पहली मोदी…
16 hours ago