त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 49 सरपंच और 527 पंच पद रहेंगे खाली, 1 जिला और 95 जनपद पंचायत सदस्यों सहित 521 सरपंच निर्विरोध | Three-tier panchayat elections: 49 sarpanch and 527 panch posts will remain vacant,

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 49 सरपंच और 527 पंच पद रहेंगे खाली, 1 जिला और 95 जनपद पंचायत सदस्यों सहित 521 सरपंच निर्विरोध

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 49 सरपंच और 527 पंच पद रहेंगे खाली, 1 जिला और 95 जनपद पंचायत सदस्यों सहित 521 सरपंच निर्विरोध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: January 10, 2020 12:34 pm IST

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने जानकारी दी है कि नाम वापसी के बाद त्रिस्तरीय पंचायत में कुल 527 पंच पद खाली रहेंगे। वहीं 49 सरपंच के पद खाली रहेगे, इन पदों पर नामांकन दाखिल नहीं हुए।

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत

वहीं 69074 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनके अलावा 521 सरपंच और 95 जनपद पंचायत सदस्यों के साथ 1 जिला पंचायत सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेश भर से 2 लाख 86 हजार 574 पदों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में भी अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगें निकाय चुनाव, हाईकोर्ट…

इसके साथ ही कल राज्य निर्वाचन आयुक्त बस्तर दौरे पर जाएंगे, चुनाव की तैयारी को लेकर 7 जिलों के SP के साथ बैठक करेंगे। वहीं मतदान दलों के परिवहन, सुरक्षा, अन्य मुद्दों पर फीडबैक लेंगे।

ये भी पढ़ें: नगरपालिका बेमेतरा के 10 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, क्रास वोटिंग के ब…

IAS के.सी. देवासेनापति को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।